उत्तराखण्ड

लालकुआं(हिरण बाबा मंदिर)चित्रकूट से पहुंचकर सनातन संस्कृति को दे रहे हैं बढ़ावा.108 अखंड मानस पाठ हो रहा है प्रतिदिन.आप भी ले सकते हैं भाग ।।

लालकुआं-:चैत्र नवरात्रि के साथ क्षेत्र में धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन मंदिर और देवालयम में पिछले कई दिनों से जोर शोर से चल रहे हैं जिसके तहत हिरण बाबा महादेव मंदिर अटल सन्यास आश्रम हल्दूचौड़ में “कलयुग केवल नाम अधारा” को चरितार्थ करते हुए मंगल भवन अमंगल हारी को स्मरण कर श्री 108 अखंड मानस पाठ प्रतिदिन 22 मार्च से प्रारंभ हो गया है।


मंदिर के महंत स्वामी श्री अशोका आनंद गिरि महाराज के सानिध्य में प्रतिदिन चल रहे इस महा मानस पाठ को चित्रकूट से आए विद्वान वेदाचार्य द्वारा किया जा रहा है. मंदिर के महंत अशोका गिरी महाराज ने आम जनमानस का आह्वान किया कि वह इस पुनीत सनातन संस्कृति के प्रचार और प्रसार के लिए आगे बढ़कर इस आयोजन का हिस्सा बने तथा प्रतिदिन होने वाली इस महा मानस रामायण में भाग लेकर अपना जीवन धन्य करें. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी भक्त इस मानस पाठ का हिस्सा बन सकता है. इसके अलावा वे भक्त साधु ब्राह्मण बाल भोग.साधु ब्राह्मण महाप्रसाद. नैवेद्य प्रसाद आदि में अपना सहयोग दे सकते हैं ।
उधर हिरण बाबा मंदिर समिति के संरक्षक एवं ग्राम प्रधान हरीश बिरखानी ने कहा कि 125 दिन तक चलने वाला इस तरह का महा आयोजन क्षेत्र में पहली बार किया जा रहा है इस तरह के आयोजन से जहां सनातन संस्कृति को बढ़ावा मिल रहा है वही दूर-दराज से श्रद्धालु आकर इस मानस पाठ का श्रवण कर रहे हैं उन्होंने आम जनता का आह्वान किया कि वह इस अखंड मानस पाठ में अधिक से अधिक पहुंचकर पुण्य के भागी बने।
प्रतिदिन हो रही इस मानस पाठ में चित्रकूट से पहुंचे आचार्य सीताराम तिवारी. महेश द्विवेदी व्यास जी. अनिल द्विवेदी रामायण पाठी. सहित 6 लोगों की टीम लगातार पाट कर धर्म को बढ़ावा देने चित्रकूट से पहुंचे हैं ।।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)हल्द्वानी में ऑपरेशन रोमियो, हमें माफी दे दो बल।।

Ad
To Top