देश

रेलवे ब्रेकिंग- मंडल रेल प्रबंधक ने मैलानी. गोला. लखीमपुर खीरी.स्टेशनों का किया निरीक्षण अधिकारियों को दिए यह दिशा निर्देश

लखनऊ 16 दिसम्बर

पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने आज मण्डल के शााखाधिकारियों के साथ यात्री सुविधाओं के विकास के सम्बन्ध में मैलानी जं0-ऐशबाग जं0 रेलखण्ड के मध्य मैलानी, फरधान, गोलागोकरन नाथ एवं लखीमपुर स्टेशनों का निरीक्षण किया।


        मण्डल रेल प्रबन्धक ने निरीक्षण के आरम्भ में  मैलानी जं0 स्टेशन पर  यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत बुकिंग कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज व स्टेशन साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था तथा दुर्घटना सहायता गाड़ी एवं दुर्घटना चिकित्सा सहायता गाड़ी, रेलवे डीजल इंस्टालेशन , एम.जी. कोचिंग डिपों, एकीकृत रनिंग रूम, आरपीएफ पोस्ट एवं चिकित्सीय स्वास्थ्य यूनिट, रेलवे कालोनी इत्यादि को देखा तथा उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की।
      इसके पश्चात मैलानी-बॉकेंगज के मध्य मेजर ब्रिज स0 246 का निरीक्षण किया तथा बॉकेगंज-गोलागोकरननाथ स्टेशनों के मध्य एल.सी गेट सं0 166सी का निरीक्षण किया तथा रेल खण्ड की कार्य प्रणाली के अनुरुप गेटमैन की कार्यशीलता एवं सजगता को परखा।
      तदुपंरात गोला गोकरननाथ स्टेशन पहुॅचने पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष एवं यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत बुकिंग कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, गुड्स शेड्स तथा रेलवे कालोनी व स्टेशन साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति एवं  प्रकाश व्यवस्था का निरीक्षण किया।
       इसके पश्चात गोला गोकरननाथ -फरधान स्टेशनों के मध्य एलएचएस सं0 229 एवं इंजीनियरिंग गैंग गेटमैन की कार्यशीलता एवं सजगता को परखा। फरधान स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष, स्टेशन प्लेटफार्म, रिले रूम, आईपीएस रूम, स्टेशन यार्ड तथा फरधान-लखीमपुर स्टेशनों के मध्य कर्व सं0 37, एलसी गेट सं0 122 कोे देखा।
       इसके उपरांत लखीमपुर स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान यात्री सुविधाओं के अन्तर्गत बुकिंग कार्यालय, सरकुलेटिंग एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, फुट ओवर ब्रिज, रेलवे कालोनी व स्टेशन साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, इत्यादि का निरीक्षण किया तथा उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की।


       मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया ने स्टेशन पर हो रहे विकास कार्याे की अद्यतन जानकारी प्राप्त की तथा उपस्थिति अधिकारियों को यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए निर्देश दिया। इसके पश्चात हरगॉव-सीतापुर रेल खण्ड के मध्य माइनर ब्रिज 139 को देखा तथा लखीमपुर-ऐशबाग रेलखण्ड के मध्य स्टेशन भवन, समपार फाटकों, पुलों, स्टेशन यार्ड, सिग्नल इत्यादि को देखा। इसके पश्चात मण्डल रेल प्रबन्धक ने निरीक्षण के दौरान सीतापुर-ऐशबाग के मध्य निरीक्षण स्पीड ट्रायल भी किया।                          
          इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक अम्बर प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री सुमित वत्स, वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक श्री अनूप कुमार सिंह, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी श्री अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर (समाडि) रणविजय प्रताप, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/द्वितीय श्रीमती मानसी मित्तल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर एस.डी.पाठक, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0संजय तिवारी, वरिष्ठ मण्डल याॅत्रिक इंजीनियर (ओएण्डएफ) फणीद्र कुमार,  वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/सा0 श्री धनन्जय मिश्रा, वरिष्ठ मण्डल विद्दयुत इंजीनियर (ऑपरेशन) डी के वर्मा, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री मनोज कुमार, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी धर्मेन्द्र यादव, सहायक मण्डल सुरक्षा आयुक्त सुधांशु कुमार बर्मन एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

To Top
-->