उत्तराखण्ड

पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी को पति ने इस तरह से दी सजा. जाएगी रूह कांप ।।

मध्य प्रदेश के रतलाम से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है यहां  रत्तागड़खेड़ा गांव में कुछ दिन पहले किसान लाल सिंह ने अपने खेत में जैसे ही ट्यूबवेल स्टॉर्ट किया उसके चिथड़े उड़ गए. जांच के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया पकड़े गए आरोपी ने इस हत्या को करके अपनी पत्नी से साथ एक साल पहले हुए गैंगरेप का बदला लिया है जबकि गैंगरेप के बचे अन्य दो आरोपियों को भी पुलिस ने पकड़ा है. वहीं पकड़े गए व्यक्ति को विस्फोटक देने वाला भी पुलिस गिरफ्त में है.
बताया जाता है कि रतलाम के रत्तागड़खेड़ा गांव में कुछ दिन पहले किसान लाल सिंह ने अपने खेत में जैसे ही ट्यूबवेल स्टार्ट किया उसके चिथड़े उड़ गए. पुलिस को प्रारंभिक जांच में ही शक हो गया कि यह हत्या है. पुलिस ने शक के आधार पर जब जांच पड़ताल की तो पुलिस ने गांव के ही सुरेश को गिरफ्तार किया पूछताछ में उसने बताया कि एक साल पहले पूर्व सरपंच भवरलाल, लाल सिंह और दिनेश ने उसकी पत्नी के साथ गैंगरेप किया था. तीनों उसे भी धमकी दे रहे थे, इसके बाद उसने तीनों को मारने की कसम खाई. सबसे पहले उसने भवरलाल को मारने की कोशिश की थी. उसे भी इसी स्टाइल से मारना चाहता था, लेकिन उस समय कम विस्फोटक के कारण उसकी मौत नहीं हुई, इसके बाद 4 जनवरी रात 3 बजे वह लालसिंह के खेत पर पहुंचा. पेचकस और कुदाली से मिट्टी खोदी और 14 रॉड और डेट्रॉनेटर ट्यूबवेल के स्टार्टर से जोड़ दिया. इसके बाद सुबह जैसे ही लालसिंह ने स्टार्टर का बटन दबाया, उसके शरीर का चीथड़े उड़ गए. इस घटना के बाद पुलिस ने
विस्फोटक देने वाला बद्रीलाल पिता रामेश्वर पाटीदार उम्र 40 साल निवासी सिमलावदा को भी गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखण्ड न्यायिक सेवा सिविल जज परीक्षा सम्पन्न, आधे से अधिक अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित।।

पुलिस ने आरोपी की पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करते हुए दो अन्य आरोपियों  सरपंच भवरलाल, दिनेश के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज  कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. ।

Ad Ad Ad Ad
To Top