उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)पंतनगर किसान मेले में इस दिन होगी पशुओं की नीलामी, किसान मेले की तैयारी पूरी ।।

पंतनगर किसान मेला में होंगे किसानों हेतु विशेष आकर्षण

पंतनगर। 6 अक्टूबर 2025। विश्वविद्यालय में 10 से 13 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होने वाले 118वें अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी में किसानों हेतु विभिन्न कार्यक्रम व प्रतियोगिताएं होंगी। गांधी पार्क में लगाये जाने वाले इस चार-दिवसीय मेले में चारों दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। निदेषक प्रसार षिक्षा डा. जितेन्द्र क्वात्रा ने बताया कि मेले के प्रमुख आकर्षणों में 10-11 अक्टूबर 2025 को फल-फूल, शाक-भाजी एवं परिरक्षित पदार्थाें की प्रदर्शनी व प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। 11 अक्टूबर 2025 को अपरान्ह् 2ः00 बजे शैक्षणिक डेयरी फार्म, नगला पर संकर बछियों की नीलामी एवं मत्स्य उत्पादन प्रदर्षनी व प्रतियोगिता 3ः00 बजे आयोजित की जायेंगी तथा 10 से 12 अक्टूबर 2025 को कृषक वैज्ञानिक संवाद/कृषक गोष्ठी 3ः00 बजे तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम 7ः00 से 8ः30 बजे तक आयोजित की जायेगी। 12 अक्टूबर 2025 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से पशुचिकित्सा एवं पशुविज्ञान महाविद्यालय के परिसर में पशु प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। 13 अक्टूबर 2025 को समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का गांधी हाल में अपराह्न 3ः00 बजे से आयोजन किया जायेगा, जिसमें मेले में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजित प्रतिभागियों एवं मेले में लगे स्टालों को अपने प्रदर्शन हेतु मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
डा. क्वात्रा ने बताया कि किसान मेले में 65 वर्ष से ज्यादा आयु के वृद्ध तथा 10 वर्ष से कम आयु के बालक/बालिका व ऐसे व्यक्ति जिसे कोई अन्य बीमारी हो, सावधानीपूर्वक प्रतिभाग करें। कृपया अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर मेले से लाभ उठायें। तथा किसान मेले को स्वच्छ बनाने एवं पॉलीथीन मुक्त रखने में सहयोग प्रदान करें।

Ad
To Top