
Uttarakhand city news उत्तराखंड पुलिस एक अभियान चलाकर बिगड़े लोगों को सही रास्ते पर ला रही है कोई भारत माता की जय बोलता है तो कहीं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाता है तो वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें पुलिस पटरी पर लाने के लिए घुटनों के बल तक बैठा रही है पिछले कई दिनों में हर्ष फायरिंग हो या सड़कों पर स्टंट बाजी लगातार सोशल मीडिया पर राज्य की सोशल मीडिया वॉच टीम नजर बनाए हुए हैं तथा ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने से नहीं चूक रही है जो अपने आप को किसी से काम नहीं समझते रहे हैं उनको भी उत्तराखंड पुलिस लगातार घुटनों के बल बैठ रही है ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर स्टंट बाजी करने का जनपद हरिद्वार में हुआ। पुलिस का कहना है कि हरिद्वार की सड़कों पर स्टंटबाज़ों की गुंडागर्दी अब नहीं चलेगी, भेल क्षेत्र में चलती कार से झूमते और झांकते युवकों की हरकतों पर पुलिस ने शिंकजा कसा लिया है। वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई रानीपुर पुलिस ने कार को किया सीज़ और युवकों पर की सख़्त कार्रवाई की हैं।
हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक बार फिर बेखौफ स्टंटबाज़ों पर नकेल कस दी है। भेल क्षेत्र में चलती कार से बाहर लटकते, खिड़कियों से झांकते और झूमते युवकों का वीडियो सामने आया, जिसमें ये युवक ट्रैफिक नियमों की खुलेआम धज्जियाँ उड़ाते दिखे।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार को कब्जे में लिया और युवकों के खिलाफ चालान की कार्यवाही की पंकज गैरोला एसपी सिटी ने बताया कि यह मामला “ड्रिंक एंड ड्राइव” तहत कार्यवाही की गई है। युवकों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते हुए भविष्य में इस तरह की हरकत न दोहराने की सख़्त चेतावनी दी गई है। हरिद्वार पुलिस का साफ़ संदेश है, सड़कों पर स्टंट नहीं, सिर्फ़ नियमों का सम्मान चलेगा। उहोंने कहा कि स्कूल में जा कर छात्र छात्राओं को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाती है। हरिद्वार पुलिस की निगरानी में लगातार चल रही चेकिंग के दौरान अब तक कई वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है।
