उत्तराखण्ड

(लालकुआं)श्रीराम कथा के सफल आयोजन पर आयोजन समिति ने व्यक्त किया आभार, अगले वर्ष और भव्य आयोजन की घोषणा ।।

लालकुआं में श्रीराम कथा के सफल आयोजन पर आयोजन समिति ने व्यक्त किया आभार, अगले वर्ष और भव्य आयोजन की घोषणा
लालकुआं।
नगर क्षेत्र में 18 दिसंबर से 27 दिसंबर तक राधे-राधे सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित संगीतमय श्री राम कथा का भव्य एवं ऐतिहासिक समापन श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुआ। पावन कथा का मधुर वाणी से रसपान कथा व्यास पंडित पंकज मिश्रा ‘मयंक’ के मुखारविंद से हुआ, जिसने क्षेत्र के श्रद्धालुओं को रामभक्ति में सराबोर कर दिया।
कथा के दौरान प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु कथा पंडाल में उपस्थित रहे। भगवान श्रीराम के आदर्श जीवन, मर्यादा, त्याग, प्रेम और धर्म के संदेशों ने श्रोताओं के हृदय को गहराई से स्पर्श किया। पूरे आयोजन काल में पंडाल “जय श्री राम” और “सीताराम” के जयघोषों से गूंजता रहा, जिससे वातावरण पूर्णतः भक्तिमय बना रहा।
श्री राम कथा के अपार सफल आयोजन के उपरांत राधे-राधे सेवा समिति ने क्षेत्र की श्रद्धालु जनता, भक्तगणों, सहयोगकर्ताओं, दानदाताओं, स्वयंसेवकों, स्थानीय प्रशासन तथा समिति के सभी पदाधिकारियों के प्रति हृदय से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है। समिति ने कहा कि सभी के सहयोग, श्रद्धा और समर्पण के कारण ही यह आयोजन ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय बन सका।
आयोजन समिति ने यह भी घोषणा की कि आगामी वर्ष इससे भी अधिक भव्य एवं विशाल श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु प्रभु श्रीराम की कथा से जुड़ सकें। इसके साथ ही समिति ने बताया कि मकर संक्रांति के पावन अवसर पर कथा पंडाल में विधिवत हवन-यज्ञ संपन्न कराया जाएगा तथा उसके उपरांत खिचड़ी भोज (भंडारा) का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें क्षेत्रवासियों एवं श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया जाएगा।
अंत में आयोजन समिति ने क्षेत्र की श्रद्धालु जनता से भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग, स्नेह और सहभागिता बनाए रखने की अपील करते हुए पुनः सभी का अपार धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम ने न केवल धार्मिक चेतना को प्रबल किया, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक मूल्यों को भी सुदृढ़ करने का संदेश दिया।

Ad Ad
To Top