उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड) पार्टी में देर रात तक कान फोड़कर शोर. से जनता हुई त्रस्त तो की एसएसपी से शिकायत.एसएसपी की त्वरित कार्रवाई.चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर ।।

देहरादून-: अपनी खुशी को लेकर दूसरे को परेशान करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है देर रात तक पार्टियों में हंगामा मचा कर जोर शोर से डीजे और म्यूजिक बजा कर लोगों की रातों की नींद में खलल पहुंचाने को गंभीर मानते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए एक बार लाइसेंस को निरस्त करने के लिए जिला अधिकारी को लिखा है वही इस घटना को गंभीरता से ही ना लेने पर एक चौकी इंचार्ज को भी लाइन हाजिर कर दिया है घटना
राजपुर रोड की हो जहां प्लेबॉय क्लब बार की तेज म्यूजिक देर रात तक बजने की लगातार शिकायत पर नाराज होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डीआईजी ने चौकी इंचार्ज को हटा दिया है
मामला देर रात तक म्यूजिक बजाने को लेकर शिकायत का है,एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुँवर को लगातार शिकायत मिल रही थी कि राजपुर क्षेत्र में कुछ क्लब्स देर रात तक खुल रहे है
जिसमे अवैध तरीके से शराब और म्यूजिक चलता रहता है,देर रात प्लेबॉय (playboy) क्लब में देर रात म्यूजिक बज रहा था जिसकी शिकायत एसएसपी दलीप सिंह कुँवर से की गई,जिसके बाद एसएसपी ने फ़ोर्स भेजकर क्लब बंद कराया एसएसपी ने सेट पर ही जाखन चौकी इंचार्ज राजेश चौधरी को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस ने क्लब के खिलाफ धारा 133 के तहत लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजने के निर्देश दिए है।

Ad
To Top