उत्तराखण्ड

(खबर तो बनती है)986 किलोमीटर चलने के बाद भी हौसले बुलंद. कहा मोदी जी की जहां भी रैली होगी पहुंचूगा.आकर्षण का केंद्र बना यह युवक ।।

हल्द्वानी
बेगूसराय से 986 किलोमीटर चलकर हल्द्वानी पहुंचे एक मोदी भक्त यहां वक्ताओं एवं भारी भीड़ के आकर्षक का केंद्र रहा यहां मोदी को सुनने आए हजारों लोग ने उस मोदी भक्त को हाथों हाथ लिया और अपनी सेल्फी खिंचवाई. हल्द्वानी रैली में बिहार के बेगुरसराय से श्रवण साह हनुमान बनकर पहुंचे थे. श्रवण साह ने पीएम मोदी की तुलना भगवान राम से की तो वहीं खुद को उनका हनुमान बताया. श्रवण साह हनुमान के वेश में पूरी रैली में आकर्षण का केंद्र रहा.l

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस CM धामी ने दी प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं. देखें बधाई संदेश ।।

.
श्रवण साह बिहार के बेगूसराय जिले के रहने वाले हैं, वो पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए बेगूसराय से हल्द्वानी पहुंचे थे. श्रवण साह ने बताया कि जहां भी पीएम मोदी की रैली होती है, वे हनुमान बनकर पहुंच जाते है. उन्होंने कहा कि वो 2015 से हनुमान का भेष धारण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभाओं में शामिल हो रहे हैं.श्रवण साह का कहना है कि जनता की भलाई के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी भगवान राम के बताए गए रास्तों पर चल रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी भारत की जनता के लिए पूरी तरह समर्पित हैं. श्रवण साह ने बताया कि अभीतक वे पीएम की करीब 96 रैलियों में प्रतिभाग कर चुके हैं. भारी ठंड के बीच श्रवण शाह ने करीब 5 घंटे तक पवनसुत हनुमान का वेश धारण कर लोगों को आकर्षित किया श्रवण शाह ने कहा कि जहां भी मोदी जी की रैली होगी वहां मै पहुंचकर लोगों का उत्साह बढ़ाने पहुंचूगा कुल मिलाकर आज उत्तराखंड मे ।

Ad
To Top