शराब पीकर पर्यटन स्थलो पर हुड़दंग करना पड़ा भारी 16 व्यक्तियों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा के अंतर्गत की गई कार्यवाही पुलिस की इस कार्रवाई से हुड़दंगों के उड़े होश।
उत्तराखंड को देव भूमि कहा जाता है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो उत्तराखंड में आकर के अपनी मर्यादाओं को भूल जाते हैं उन मर्यादाओं का पाठ उत्तराखंड पुलिस बड़ी शालीनता से सिखाती है इसी का नतीजा है कि यहां पर आ रहे सैलानी ऑपरेशन मर्यादा के तहत की गई कार्रवाई से अब आगे हमेशा मर्यादित रूप से सैर सपाटे में निकलेंगे ऐसा ही एक मामला कालाढूंगी क्षेत्र में देखने को मिला जहां कालाढूंगी क्षेत्र अंतर्गत कमोला धमोला के पास कनारी नदी में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले 16 युवकों का मिशन मर्यादा के अंतर्गत पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया एवम उनकी 01 कार और 06 दुपहिया वाहनों के विरुद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई पुलिस की इस शालीनता पूर्वक की गई कार्रवाई यह पर्यटक ठीक ना समझ पाए लेकिन उत्तराखंड में आने वाले सैलानियों के लिए स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना उत्तराखंड पुलिस का काम है जो भी हो इस कार्रवाई के बाद उत्तराखंड पुलिस ने
आगंतुक पर्यटकों सहित आम जनमानस से अपील है कि धार्मिक स्थलों एवम पर्यटन स्थलों की मर्यादा बना कर रखते हुए सदाचरण का व्यवहार करें। यदि कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य करता है तो उसके सम्बन्ध में तत्काल नजदीकी पुलिस अथवा डायल 112 पर कॉल करें।कार्यवाही पुलिस टीम में निरीक्षक कमित जोशी, गगनदीप सिंह, हरजीत सिंह तथा कांस्टेबल नसीम अहमद, राजकुमार, आदि थे।