शासन ने उधम सिंह नगर जनपद में स्थित एक महाविद्यालय के नाम बदल दिया है बुधवार को उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए एतद्द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त तत्काल प्रभाव से राजकीय महिला महाविद्यालय, जसपुर (ऊधमसिंह नगर) का नाम “राजकीय महाविद्यालय, जसपुर (ऊधमसिंह नगर)” किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है।