उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)लालकुआं से वंदे भारत, कामाख्या और झांसी तक रेल सेवा चलाने की योजना, सांसद ने कहीं बात।।

Ad

लालकुआं-प्रयागराज रेलसेवा का सांसद ने किया शुभारंभ

लालकुआं,

लालकुआं से प्रयागराज को चलने वाली रेल को सांसद, अजय भट्ट, एवं क्षेत्रीय विधायक, डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, ने शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

लालकुआं-प्रयागराज ट्रेन प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को अपराह्न 2:50 बजे लालकुआं से प्रयागराज को चलेगी, वहीं गुरुवार को प्रातः 11:30 बजे प्रयागराज से लालकुआं को रवाना होगी। यह ट्रेन बरेली, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  (देहरादून) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव,कुल 66418 पदों के लिए होगा चुनाव ।।

पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं वर्तमान सांसद, अजय भट्ट, ने जानकारी देते हुए बताया कि लालकुआं से प्रयागराज रेल सेवा के संचालन से प्रयागराज दर्शन के लिए जाने वाले उत्तराखंडवासियों को सुविधा मिलेगी। साथ ही प्रयागराज एवं उत्तर प्रदेश के अन्य स्थानों से आने वाले लोगों को कुमाऊं के धार्मिक स्थलों के दर्शन और पर्यटन स्थलों तक पहुँचने में सुविधा प्राप्त होगी।

यह भी पढ़ें 👉  (अभी-अभी)उत्तराखंड में यहां हुआ भारी भूस्खलन. कई लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना. डीएम पहुंचे आपदा कंट्रोल रूम.राहत एजेंसियां मौके पर ।।

उन्होंने बताया कि लालकुआं-प्रयागराज ट्रेन “ऑन डिमांड” चलाई गई है। आमजन द्वारा इस रेल सेवा का अधिक से अधिक उपयोग किए जाने पर भविष्य में इस सेवा का स्थायी रूप से संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लालकुआं रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण के साथ रेलवे क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य सरकार द्वारा किए जा रहे हैं। भविष्य में लालकुआं रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन किया जाएगा तथा वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों के संचालन की भी योजना है। उन्होंने यह भी बताया कि लालकुआं से कामाख्या देवी एवं लालकुआँ से झांसी तक ट्रेनों के संचालन हेतु प्रयास किए जा रहे हैं।

To Top