Uttarakhand city news dehradun नवरात्रि के पहले दिन की शुरुआत आज राज्य में हल्की गर्मी के साथ होगी और अगले एक हफ्ते तक मौसम फिर बदलाव की बयार में बहेगा तथा मानसून की विदाई सर्दी की दस्तक देकर इस महीने के अंत तक हो जाएगी इन सबके बीच मौसम विभाग ने 23 तारीख के बाद फिर बरसात की संभावना जताई है
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तराखंड में अभी मॉनसून की विदाई के लिए एक सप्ताह भर का इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि 23 सितंबर तक प्रदेश में बारिश से राहत है। विदाई से पहले मॉनसून एक बार फिर प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बरस कर जाएगा।
बीते दो दिनों से बारिश का क्रम थमने के कारण तापमान में इजाफा हो रहा है। कभी-कभी बादल मंडराने से तेज धूप से राहत मिल रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल में कहीं कहीं आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और उसके साथ ही हल्की बारिश होने का भी अनुमान है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा और चटख धूप खिलेगी, बीते कई दिनों से बरसात न होने से जहां आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत और पुनर्वस्कर ने प्रगति पड़ी है वही रुद्रप्रयाग चमोली बागेश्वर उत्तरकाशी तथा देहरादून जनपदों में भी आपदा ग्रस्त क्षेत्र में प्रशासन ने सारी ताकत झोंक कर लोगों को बड़ी राहत दी है अब सरकार का मुख्य प्रयास सभी लोगों को राहत पहुंचाना है जो इस आपदा से जूझे हैं बरसात के बाद यह प्रयास और तेज हो जाएंगे।

