Uttarakhand city news dehradun सितंबर महीने का दूसरा पखवाड़ा चल रहा है राज्य में मौसम की बात की जाए तो मौसम अभी भी बरसात से ओतप्रोत है पर्वतीय इलाकों में शनिवार को एक बार फिर तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून सहित टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिले के कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। जबकि मैदानी क्षेत्रों में मौसम ने कुछ राहत दी है
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आमतौर पर सितंबर के आखिरी दिनों में मॉनसून की विदाई होती है लेकिन यहां अभी भी बारिश हो रही है। इस साल सामान्य से अधिक बारिश हुई है और अब लोग बारिश से त्रस्त हो गए हैं।
जिस कारण लोग अब मॉनसून की विदाई का इंतजार कर रहे हैं । फिलहाल बारिश के दौर को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मॉनसून की तिथि घोषित नहीं की गई है। संभावना व्यक्त की जा रही है की मां के अंत तक मानसून धीरे-धीरे वापसी करना प्रारंभ कर देगा।




