देहरादून

मौसम अपडेट(देहरादून)अतिवृष्टि को लेकर मौसम वैज्ञानिक ने जारी की चेतावनी.सभी डी एम को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश. देखें वीडियो ।।

Uttarakhand city news.com Dehradun उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उधम सिंह नगर हरिद्वार पौड़ी देहरादून तथा नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है जिसके तहत कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा 50 किलोमीटर से लेकर 60 किलोमीटर तक की रफ्तार से झक्कड़ आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग ने इसके अलावा उत्तरकाशी. चमोली. बागेश्वर.पिथौरागढ़. एवं रुद्रप्रयाग

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) गंगा में डूबे युवक की तलाश जारी, एसडीआरएफ की तीन टीमें जुटी ।।

जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की वर्षा होने की भी संभावना व्यक्ति की है । मौसम विभाग ने सुबह 9:00 तक तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है जबकि पिछले 3 घंटे में सबसे अधिक श्रीनगर में 21.5 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड करी है जबकि बस्तियां में 14 पिथौरागढ़ में 13.5 रुद्रप्रयाग में 10.5 देवप्रयाग में 11.5 मुक्तेश्वर में 09 तथा मथेला में 09 मिलीमीटर बरसात मौसम विभाग ने रिकॉर्ड की है मौसम विभाग ने अगले 12 तारीख तक राज्य के सभी जनपदों में मौसम की चेतावनी जारी करते हुए कहीं-कहीं भारी बारिश एवं आंधी तूफान बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) परिवहन विभाग का सघन चेकिंग अभियान. 147 वाहनो पर कार्रवाई।

विभाग ने आज प्रदेश की ज्यादा क्षेत्र में गर्जन के साथ ओलावृष्टि, अंधड़ और बौछारें पड़ने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संबंधित जिलों के प्रशासन को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) जानवरों के लिए अब दो विभाग तलाशेंगे पानी ।।

उत्तराखंड में पारा चढ़ता जा रहा था जिसके चलते मार्च महीने से ही गर्मी शुरू हो गई थी। देहरादून में तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। वहीं, पहाड़ों में भी हालात ऐसे ही बने हुए थे। बारिश न होने और चटख धूप खिलने की वजह से मैदान से लेकर पहाड़ भी तपने लग गए थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top