उत्तराखण्ड

मौसम अपडेट(देहरादून) भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने दी राहत भरी खबर ।।

Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड में 7 अक्टूबर को भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने बड़ी राहत दी है मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में मौसम पूरी तरह से खुल जाएगा जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

मौसम विभाग का कहना है कि 7 अक्टूबर को उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ बागेश्वर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग एवं चमोली जनपदों में कहीं कहीं भारी वर्षा / बर्फबारी (3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में) होने की संभावना व्यक्त करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि राज्य के सभी जनपदों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने झोंकेदार हवाएं चलने (40-50 कि.मी./घंटा)/ वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है मौसम विभाग नहीं जताई है मौसम विभाग का कहना है कि इसके बाद अगले 24 घंटे से आसमान साफ होगा तथा लोगों को राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग)अब उत्तराखंड से पटना,नालंदा होते हुए राजगीर तक स्पेशल ट्रेन, दीपावली छठ पर्व पर विशेष ट्रेन ।।

24 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान ।

अगले 03 घंटों में ( येल्लो अलर्ट दिनांक 06 Oct 2025, 9:11 PM बजे से दिनांक 07 Oct 2025, 0:11 AM बजे तक ) जनपद – अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, पिथौरागढ, रूद्र प्रयाग, टेहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, उत्तर काशी में अलग-अलग स्थानों पर यथा – केदारनाथ, बद्रीनाथ, कपकोट, सोनप्रयाग कर्णप्रयाग, चौकुटिया, ऋषिकेश, देवप्रयाग, चिन्यालीसौड़, डोईवाला, मसूरी, बड़कोट, पुरोला, जानकी चट्टी, बेरीनाग, रामनगर, तथा इनके आस पास के क्षेत्रो मे बिजली कड़कने के साथ गरज के साथ तूफान/तेज बारिश/तेज हवा (30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है।

Ad
To Top