उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड)यहां नायब तहसीलदारों के हुए स्थानांतरण,आदेश जारी।।

लोकसभा चुनाव को देखते हुए से बड़ी खबर आ रही है उत्तरकाशी में तदर्थ नायब तहसीलदार श्री चन्द्रमोहन नगयाण, तहसील डुण्डा एवं श्री रमेश चन्द्र चौहान, तहसील चिन्यालीसौड को स्थानान्तरण सामान्य लोक सभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत जनपद हरिद्वार / जनपद चमोली में किया गया है और इनके स्थान पर जनपद उधमसिंह नगर से तदर्थ नायब तहसीलदार श्री महेन्द्र सिह विष्ट एवं जनपद टिहरी से श्रीमती रीनू सैनी, प्रभारी तहसीलदार के द्वारा जनपद में योगदान किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) डिजिटल उत्तराखंड की दिशा में बड़ा कदम, सीएम धामी ने क्रिएटर्स मीट में रखी नई दृष्टि ।।

अतः जनपद में स्थानान्तरित तदर्थ नायब तहसीलदार / प्रभारी तहसीलदार के द्वारा योगदान किये जाने के फलस्वरूप निम्नवत् स्थानान्तरण / तैनाती /कार्यमुक्त आदेश का पारित किया जाता है:-

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)याद किए गए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर,सीएम धामी ने पुष्पांजलि की अर्पित ।।

1- श्री चन्द्र मोहन नगवाण, तदर्थ नायब तहसीलदार, डुण्डा को स्थानान्तरित जनपद चमोली में योगदान करने हेतु कार्यमुक्त किया जाता है।

2- श्रीमती रीनू सैनी, प्रभारी तहसीलदार को तहसील डुण्डा में तैनात किया जाता है।

3- श्री रमेश सिंह बौहान, तदर्थ नायब तहसीलदार, चिन्यालीसौड़ को स्थानान्तरित जनपद हरिद्वार में योगदान करने हेतु कार्यमुक्त किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग)देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस, तीन दिन चलेगी लक्सर तक. यात्रियों को होगी परेशानी।।

4- श्री महेन्द्र सिह विष्ट, तदर्थ नायब तहसीलदार को तहसील चिन्यालीसौड में प्रभारी तहसीलदार के रूप में तैनात किया जाता है।

उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Ad Ad
To Top