शिक्षा विभाग से बड़ी खबर आ रही है यहां माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, उत्तराखंड ने- उत्तराखंड शिक्षक पात्रता (UTET I & II परीक्षा) 2023 परीक्षा परिणाम जारी किया है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, उत्तराखंड द्वारा उत्तराखंड शिक्षक
पात्रता परीक्षा (UTET I & II परीक्षा) 2023 परिणाम जारी
किया गया है। आवेदित उम्मीदवार अपना प्रारंभिक प्रवेश पत्र देख सकते हैं।