देहरादून से बड़ी खबर आ रही है यहां विद्यालय शिक्षा विभाग के कार्यालय एवं विद्यालय में हेतु सृजित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त पदों ,(मृत संवर्ग )को आउटसोर्स के पदों में परिवर्तित किए जाने पर बड़ा फैसला आया है यहां सचिव उत्तराखंड शासन
रविनाथ रमन ने विद्यालय शिक्षा विभाग के कार्यालय एवं
विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी स्वच्छ के कुल स्वीकृत 7881 पदों के सापेक्ष रिक्त 4331 पद (मृत संवर्ग)में से न्यून आवश्यकता
अनुरूप 2364 पदों को आउटसोर्स के पदों में परिवर्तित करते हुए उक्त पदों पर आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाने का प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराया गया है इस पूरे प्रकरण के संबंध में शासन स्तर पर विचारों उपरांत लिए गए निर्णय के क्रम में
विद्यालय शिक्षा विभाग के अंतर्गत निम्नलिखित तालिका अनुसार राज्य .मंडल. जनपद. विकासखंड. कार्यालयों तथा राजकीय हाई स्कूल इंटरमीडिएट कॉलेज के कार्यालय विद्यालयों में चतुर्थ श्रेणी स्वच्छ के 2364 पदों को प्रस्ताव 3 में वर्णित शर्तों के अधीन आउटसोर्स के माध्यम से भरे जाने की एततद्वारा स्वीकृति प्रदान की जाती है।।
स्वीकृत 2364 पदों के सापेक्ष कर्मचारियों को आउटसोर्स पीआरडी अथवा उपनल से ना रखते हुए सेवा का आउटसोर्स के रूप में खुले बाजार प्रतियोगी व्यवस्था के आधार पर चयनित एजेंसी के माध्यम से लिया जाएगा एवं विभाग द्वारा उक्त हेतु होने वाले व्यय का भुगतान संबंधित एजेंसी को किया जाएगा ना कि संबंधित को उक्त स्वीकृत पदों के सापेक्ष कार्मिक सेवा आयोजित किए जाने इसमें कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के शासनादेश का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही राज्यधीन सेवाओं के अंतर्गत स्वीकृत पदों के सापेक्ष आउटसोर्सिंग के माध्यम से किए जाने वाले सेवायोजन में आरक्षण के प्रावधान लागू किए जाने संबंधित कार्मिक आरक्षण नियमों का पूरा पालन करेगा तथा उन नियुक्तियों में स्थानीय व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी .आउटसोर्स के माध्यम से स्वच्छक. चौकीदार परिचारक के पद पर नियुक्ति कार्मिकों को 15.000 समस्त कर सहित प्रतिमा माह का भुगतान किया जाएगा।।