उत्तर प्रदेश
(गजब की बुटीक की पर्ची) इस छोटी सी पर्ची ने कर दिया कमाल, पर्यटक ने नैनीताल पुलिस का किया धन्यवाद।।
पुलिस ने पर्यटक के खोए हुए पर्स मैं मिले बुटीक की पर्ची के आधार पर पर्यटक का पता ढूंढकर खोया हुआ पर्स किया वापस
नैनीताल
उत्तराखंड पुलिस की सजगता और समर्पण ने पर्यटक की खुशी में दुगनी वृद्धि कर दी जब पुलिस में पर्यटकों का खोया हुआ पर्स उन्हें ढूंढ कर वापस किया यह बकाया दिल्ली से अपने परिवार के साथ नैनीताल घूमने आई महिला पर्यटक सुनीता का था जिनका पर्स आज तल्लीताल बाज़ार क्षेत्र में कही गिर गया था जिसमें नगदी, एटीएम कार्ड एवं महिला के अन्य दस्तावेज मौजूद थे। जब ये पर्स चीता मोबाइल ड्यूटी में तैनात शिवराज सिंह राणा को मिला। तब चीता मोबाइल कर्मी द्वारा उक्त पर्स को उसके स्वामी तक पहुंचाने के उद्देश्य से तत्काल माइक से अनाउंस किया गया अनाउंस करने के बाद भी जब कोई नहीं आया तब चीता मोबाइल कर्मी द्वारा उक्त पर्स में रखी बुटीक की एक पर्ची मिली जिसमे बुटीक का नम्बर था, चीता मोबाइल कर्मी द्वारा खोये हुए पर्स के संबंध में बुटीक स्वामी को अवगत कराया गया तब जाकर बुटीक की ऑनर द्वारा महिला पर्यटक जो नैनीताल घूमने आई हुई थी उन्हें कॉल किया गया कि आपका खोया हुआ पर्स थाना तल्लीताल की डांट चौकी में मौजूद चीता मोबाइल पुलिस कर्मी के पास मौजूद है।
जिसके आधार पर महिला पर्यटक द्वारा थाना तल्लीताल की डांट चौकी में आए तथा उन्हें उनका खोया हुआ पर्स सकुशल वापस किया गया। खोए हुए पर्स के पुनः मिलने पर पर्यटकों द्वारा नैनीताल पुलिस कर्मी की ईमानदारी एवं सूझबूझ की सराहना करते हुए नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

