जनता की नहीं, जनता ही सरकार होगी- न्यायधर्मसभा
किच्छा विधानसभा क्षेत्र में न्यायधर्मसभा के कार्यालय का उद्घाटन
किच्छा
किच्छा विधानसभा में न्यायधर्मसभा के दूसरे कार्यालय का शुभारंभ आज बड़ी धूमधाम के साथ किया। इस दौरान किच्छा विधानसभा से न्यायधर्मसभा के उम्मीदवार प्रमोद शुक्ला ने भारी जनसमूह के बीच इस कार्यालय का उद्घाटन किया।
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए श्री शुक्ला ने कहा कि
NDS मतलब न्याय धर्म सभा विगत लगभग 30 वर्षों से समाज एवं राष्ट्र में न्याय की स्थापना के लिए शान्तिपूर्ण एवं लोकतान्त्रिक तरीके से सामाजिक संस्था के रूप में निरन्तर कार्य करती रही है। न्यायधर्मसभा के संस्थापक एवं मार्गदर्शक श्री अरविन्द ‘अंकुर’ जी ने कुल 111 न्यायप्रस्तावों को सरकार एवं समाज के समक्ष इनके क्रियान्वयन हेतु रखा है, जिनका प्रतिपादन श्री अरविन्द ‘अंकुर’ जी द्वारा ही किया गया है, तथा जिनके द्वारा विश्व की समस्त समस्याओं के समाधान संभव हैं।
कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से प्रेम प्रकाश सिंह. प्रदेश सचिव नरेंद्र रावत, मुख्य प्रवक्ता सुशील राणा , मुख्य अतिथि सरदार अवतार सिंह , सुरेंद्र उपाध्याय , संजय श्रीवास्तव , प्रकाश जोशी , एजाज खान, भूपेंद्र चौहान, सुरेंद्र सिंह, विजय मिश्रा , अगेयनाथ मिश्रा ,प्रमोद शुक्ला, रघुवीर बिष्ट ,सुनीता सागर ,शिल्पी पांडे , पूजा मल्होत्रा ,रानी राय , तनवीर अंसारी , मोहम्मद रफीक , अजय मिश्रा आदि उपस्थित थे।