उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) भारी बारिश का असर भूस्खलन से बाधित 51 सड़कों में से 23 मार्ग हुए सुचारू, शेष पर युद्धस्तर पर कार्य जारी ।।

Uttarakhand city news उत्तरकाशी: भूस्खलन से बाधित 51 सड़कों में से 23 मार्ग हुए सुचारू, शेष पर युद्धस्तर पर कार्य जारी

उत्तरकाशी, 20 अगस्त 2025
लगातार बारिश और भूस्खलन से प्रभावित जनपद की सड़कों को सुचारू बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिलाधिकारी श्री प्रशांत आर्य के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी मुक्त मिश्र ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष में समीक्षा बैठक कर संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) राज्य खनन तत्परता सूचकांक. केंद्र से मिला पुरस्कार. मिलेगी बड़ी धनराशि ।।

बैठक में बताया गया कि सुबह 7 बजे तक पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई एवं वाप्कोस के अंतर्गत कुल 51 सड़कें क्षतिग्रस्त थीं। प्रशासन और विभागीय प्रयासों से शाम तक इनमें से 23 सड़कों पर आवाजाही बहाल कर दी गई है। शेष अवरुद्ध मार्गों को जल्द से जल्द खोलने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सहायक समीक्षा अधिकारी को सीएम ने सौंपे नियुक्ति पत्र ।।

अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जेसीबी, पोकलेन और अन्य मशीनरी के साथ पर्याप्त मैनपावर हर समय तैयार रखने और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने नियंत्रण कक्ष को 24 घंटे सक्रिय रखने और संवेदनशील मार्गों की लगातार निगरानी करने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी से की मंत्रियों विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात।।

समीक्षा बैठक में उपजिलाधिकारी भटवाड़ी शालिनी नेगी, उपजिलाधिकारी बड़कोट बृजेश तिवारी, अधिशासी अभियंता लोनिवि रजनीश सैनी, डीडीएमओ शार्दूल गुसाई और वाप्कोस के आशीष चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि शेष अवरुद्ध सड़कों को भी जल्द से जल्द खोलकर जनजीवन को सामान्य बनाया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top