Uttarakhand city news.com Dehradun उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के उत्तरकाशी. देहरादून पर्वती क्षेत्र. टिहरी .रुद्रप्रयाग. चमोली. पौड़ी. बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है मौसम विभाग ने रात्रि 12:00 बजे तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के तहत शेष अन्य जनपदों में मौसम सामान्य रहने की बात कही है ।
