उत्तराखण्ड

(महान लोग)देवदूत बनकर काम कर रही है SDRF, खाई में गिरी जेसीबी मशीन के चालक और परिचालक को सुरक्षित किया रेस्क्यू ,एक अस्पताल में भर्ती ।।

सतपुली-पौड़ी गढ़वाल मे 150मीटर खाई मे गिरी जेसीबी, SDRF ने रेस्क्यू कर सुरक्षित पहुंचाया अस्पताल।

पौड़ी गढ़वाल

,थाना सतपुली से SDRF ,उत्तराखण्ड पुलिस टीम को सूचित कराया गया कि सतपुली मे भोपाल नर्सरी के पास एक जेसीबी मशीन गिर गई है ।

यह भी पढ़ें 👉  (दीजिए बधाई)पंतनगर विश्वविद्यालय के इन विद्यार्थियों का बड़ी कपनी में चयन मिला है बड़ा पैकेज ।।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF रेस्क्यू टीम,कांस्टेबल सत्येंद्र सिंह की हमराह तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम द्वारा सर्चिंग की गई ।उक्त जेसीबी मे 2 युवक सवार थे जो सतपुली से पैट्रोल पंप जा रहे थे। भोपाल नर्सरी के पास जेसीबी अनियंत्रित होने से 150मीटर गहरी खाई मे गिर गई। जिसमे एक व्यक्ति को मामूली चोट आई।हल्का घायल होने के कारण, वह स्वयं पैदल चलकर ऊपर आ गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) मृग की कस्तूरी के साथ एक गिरफ्तार.

परन्तु दूसरा व्यक्ति नाम -सन्तोष कुमार को गंभीर चोटें लगी थी। उक्त व्यक्ति को SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा बिना वक्त गवाए स्ट्रेचर की सहायता से खाई से बाहर निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

Ad
To Top