उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)हल्द्वानी का अभय खेलेगा उत्तराखंड की अंडर 20 फुटबॉल टीम से. दीजिए बधाई ।।

हल्द्वानी। स्पोर्ट्स हॉस्टल हल्द्वानी के प्रतिभाशाली फुटबॉल खिलाड़ी अभय भंडारी का चयन राज्य की अंडर 20 फुटबॉल टीम में हुआ है।

छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में होने वाली स्वामी विवेकानंद फुटबॉल चैंपियनशिप में खेलेंगे। अभय के साथ ही एक और फुटबॉलर तनिष्क भंडारी का चयन भी राज्य टीम में हुआ है।

गौला बैराज, काठगोदाम निवासी युवा फुटबॉलर अभय भंडारी के पिता दीपक भंडारी वरिष्ठ पत्रकार और मां पुष्पा भंडारी गृहिणी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सफेद स्कूटी चलाने का शौक, और चोरी भी स्कूटी की,पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।

अभय ने हल्द्वानी के गुरुतेग बहादुर स्कूल से 10वीं की पढ़ाई की। 11वीं और 12वीं की पढ़ाई देहरादून डीएवी स्कूल से की। इसके बाद अभय का चयन देहरादून स्पोर्ट्स कालेज में हुआ। पिछले साल दिसंबर में अभय ने फिर से हल्द्वानी हॉस्टल दाखिला लिया। वर्तमान में अभय हल्द्वानी के एमबीपीजी कालेज से बीए प्रथम की पढाई भी कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शिक्षकों की निकाली बंपर भर्ती।।

अभय के पिता वरिष्ठ पत्रकार दीपक भंडारी ने बताया कि बचपन से ही उन्होंने अभय के भीतर छुपी खेल प्रतिभा को पहचान लिया था। ऐसे में अभय ने भी जुनून और मेहनत के दम पर खुद को बेहतर फुटबॉलर के तौर पर साबित करने में दिनरात मेहनत की।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अभी बरसात से राहत नहीं, 17 सितंबर तक झमाझम बरसात ।।

अभय भंडारी के राज्य फुटबॉल टीम में चयन की खबर सामने आने के बाद घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया है। शुभचिंतकों को उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ में आगामी दिनों में होने वाली स्वामी विवेकानंद फुटबॉल चैंपियनशिप में अभय अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।

Ad
To Top