अल्मोड़ा

बड़ी खबर(देहरादून)कुवैत के शासक का निधन. उत्तराखंड में एक दिन का शोक ।।

देहरादून -:कुवैत के शासक शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबेर अल-सबा के निधन पर आज उत्तराखंड में एक दिवसीय शोक रहेगा उप सचिव, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश में कहा गया है कि कुवैत के शासक शेख नवाफ अल-अहमद अल-जबेर अल-सबा के आकस्मिक निधन होने पर आज

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) खाद्य तेल की ‘री-यूज़’ पर कड़ी निगरानी, सरकार एक बार प्रयोग किये गये खाद्य तेल को नहीं होने देगी दोबारा प्रयोग,तैयारी हुई तेज ।।

दिनांक 17 दिसम्बर, 2023 (दिन रविवार) को प्रदेश में राजकीय शोक घोषित किया जाता है। उक्त के दृष्टिगत आज सरकारी संस्थानों / प्रतिष्ठानों पर पूरे दिन राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा तथा इस अवधि के दौरान प्रदेश में कोई भी सरकारी मनोरंजन कार्यकम आयोजत नहीं किया जायेगा।

Ad Ad
To Top