उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)अब शासन ने स्कूलों के लिए जारी किया यह निर्देश ।

Uttarakhand city news dehradun -: नैनीताल जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में आगामी 2 सितम्बर मंगलवार को एक ही दिन विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावक संघ की बैठक आयोजित की जाएगी।
जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित होने वाली इन बैठकों में जिला स्तरीय शिक्षा अधिकारी,उप शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।
जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविन्द राम जायसवाल श्री नारायण स्वामी राजकीय इंटर कालेज, रामगढ़ की बैठक में शिरकत करेंगे।
इन बैठकों में छात्र-छात्राओं के कल्याण,विद्यालय में शिक्षा एवं संसाधनों के विकास,शिक्षा की गुणवत्ता पर चर्चा करने के अलावा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी तथा विद्यालय की समस्याओं के निराकरण के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से इस आशय का पत्र जारी कर दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad
To Top