उत्तर प्रदेश
56-LKU-:रावत जी कहिन कांग्रेस की सरकार आई तो शिक्षा विभाग में रिक्त प्रधानाचार्य के पद जाएंगे भरे ।।
लालकुआं-: 56 लालकुआं विधानसभा सीट के लिए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने जहां चुनाव प्रचार को लेकर बिंदुखत्ता से लेकर बरेली रोड यहां तक गौलापार और चोरगलिया में पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक रखी है वहीं इससे अधिक वह सोशल मीडिया पर भी उतने एक्टिव नजर आ रहे हैं चुनाव प्रचार में जहां वह आम लोगों से रूबरू होकर अपनी बात रखते हैं वही सोशल मीडिया में भी वह अपनी बात रखने से गुरेज नहीं कर रहे हैं वह सोशल मीडिया में लिखते हैं हमनेकियाहैहमकरके_दिखाएंगे
2014 में मेरे सम्मुख ऐसी स्थिति आयी कि राज्य के 80 प्रतिशत स्कूल और कॉलेजों में नियमित प्रधानाचार्य नहीं थे, शिक्षा व्यवस्था चरमरा रही थी। बहुत आवश्यक था कि हम प्रधानाचार्य के पदों को भरें और हमने ऐसा किया, उससे शिक्षा व्यवस्था में सुधार दिखाई देने लगा और परीक्षा परिणामों में इसका सुफल मिला। इधर बड़ी संख्या में प्रधानाचार्य सेवा निर्मित हो चुके हैं, लंबे समय से हमारे हाईस्कूल और इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य विहीन चल रहे हैं, स्थिति चिंताजनक है। कांग्रेस सत्ता में आएगी फिर से त्वरित गति से प्रधनाचार्यों के रिक्त पद भरे जाएंगे, शिक्षा विभाग में रिक्त पड़े हुए पदों को भरने की प्रक्रिया को निरंतरता दी जाएगी और पब्लिक सर्विस कमीशन से कहा जाएगा कि वो
नियमित तौर पर रिक्त पदों को भरने के लिए परीक्षाएं आयोजित करें।
“हमने किया है, आगे भी करके दिखाएंगे”।
याद रखिये 14 फरवरी 2022,
“जय उत्तराखंड-जय उत्तराखंडियत”।

