
प्रेषक, सख्या/SEOC/73/IMD (2015) अरूण कुमार ड्यूटी ऑफिसर/अनु सचिव राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, 36 आई०टी० पार्क, देहरादून उत्तराखण्ड। 1/3 सेवा में, समसत जिलाधिकारी, उत्तराखण्ड । एस०ई०ओ०सी०,

यू०एस०डी०एम०ए० देहरादूनः दिनांकः 10 अगस्त, 2025 विषयः- उत्तराखण्ड के समस्त जनपदों में भारी से बहुत भारी

वर्षा के पूर्वानुमान के दृष्टिगत् सावधानी बरतने के संबंध में। महोदय, उपरोक्त विषयक अवगत कराना है कि निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून के द्वारा दिनांक 10.08.2025 को प्रातः बजे, जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के जनपदों में दिनांकवार अलर्ट की सूचना निम्नवत् है:- 1- दिनांक 10.08.2025 को उत्तराखण्ड के देहरादून, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों में कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है (ऑरेंज अलर्ट) साथ ही राज्य के शेष जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है (यल्लो अलर्ट)। 2- दिनांक 11.08.2025 को राज्य के सभी जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है (ऑरेंज अलर्ट) । 3- दिनांक 12.08.2025 को राज्य के बागेश्वर एवं नैनीताल जनपदों में कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है (ऑरेंज अलर्ट) साथ ही राज्य के शेष जनपदों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है (यल्लो अलर्ट) 4- दिनांक 13.08.2025 को राज्य के समस्त जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है (ऑरेंज अलर्ट)। 5- दिनांक 14.08.2025 को राज्य के समस्त जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है (ऑरेंज अलर्ट)। इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निर्देश हुआ है कि कृपया अपने जनपदों में निम्न सावधानियां सुनिश्चित करने का कष्ट करें:- 1. प्रत्येक स्तर पर तत्परता एवं सुरक्षा बनाये रखते हुए आवागमन में नियंत्रण बरता जाये। 2. किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें। 3. आपदा प्रबन्धन IRS प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे। 4. NH. PWD, PMGSY, ADB, BRO, WB, CPWD आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे। 5. समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्रों में बने रहेंगे। 6. समस्त चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सैट आदि सहित हाई अलर्ट में रहेंगे।
