उत्तराखण्ड

(रेलवे ब्रेकिंग)लालकुआं से एक और लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात ।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है रेलवे में लाल कुआं से लंबी दूरी की एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है इस रेलगाड़ी के चलने से कुमायूं मंडल के लोगों को प्रयागराज तक की यात्रा का मौका मिलेगा लालकुआं से प्रत्येक शुक्रवार चलने वाली यह ट्रेन आठ फेरों के लिए प्रयागराज तक चलाई जाएगी 04117 प्रयागराज लालकुआं एक्सप्रेस गुरुवार 18 सितंबर से रात्रि 11:30 पर प्रयागराज से चलकर यह ट्रेन फतेहपुर,कानपुर सेंट्रल, कन्नौज,फर्रुखाबाद,कासगंज,बदायूं तथा सुबह तड़के 9:50 पर बरेली जंक्शन बरेली सिटी इज्जत नगर,बहेड़ी,किच्छा होते हुए दोपहर 12:45 पर लालकुआं पहुंचेगी वापसी में ट्रेन संख्या 041 18 शुक्रवार को लाल कुआं से 2:50 पर छूटेगी तथा अगले दिन सुबह 4:30 पर प्रयागराज शनिवार के दिन पहुंचेगी इस गाड़ी के चलने से उत्तराखंड के निवासियों को प्रयागराज के लिए एक अतिरिक्त साधन मिलेगा ।।

Ad
To Top