वन विभाग द्वारा लगातार अवैध खनन पर कार्रवाई करने के बावजूद भी अवैध खनन करने वाले लोगों के हौसले बुलंद है लेकिन इसके बाद भी वन विभाग की टीम रात दिन छापामार अभियान चलाकर अवैध खनन माफियाओं के ऊपर नकेल कसती नजर आ रही है।
रामनगर
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग प्रकाश चंद्र आर्य के द्वारा अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत वन विभाग की गस्ती टीम को चेकिंग के दौरान महादेव नगर के पास से एक दस टायरा ट्रक में प्रपत्र में अंकित 5 टन से अधिक लगभग 25 टन मात्रा में अवैध वन उप खनिज को ले जाते हुए पकड़ा जिस पर टीम ने कार्यवाही हेतु वन क्षेत्राधिकारी काशीपुर को सुपुर्द किया ।
इसके अलावा वन क्षेत्राधिकारी सुरक्षा बल के नेतृत्व में वन सुरक्षा बल द्वारा कालू सिद्ध से बिना प्रपत्र के एक डंपर को उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा साथ ही एक फोल्डर की बाइक दोनों वाहनों को पापड़ी चौकी परिसर में खड़ा कर सीज कर दिया गया।
तीसरी घटना में वन सुरक्षा बल व रामनगर रेंज की टीम द्वारा बसई के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली को बिना प्रपत्र के उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा वाहन को सुरक्षित कटिया पुल चौकी में खड़ा किया गया चौथी घटना में वन क्षेत्राधिकारी रामनगर रेंज के नेतृत्व में रामनगर रेंज की टीम द्वारा एक डंपर अवैध खनन में लिप्त पकड़ा जिसे भारतीय वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत करते हुए वाहन को कठिया पुल चौकी खड़ा किया गया टीम में ओंमकार सिंह वन दरोगा, मोहन सिंह , मनवर रावत , चंदन बिष्ट वन दरोगा, हिरदेश कुमार पीआरडी श्रमिक, चालक आमिर खान आदि कर्मचारी शामिल थे।