उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) एक रॉयल्टी पर दो चक्कर लगाते दो डंपरों को वन विभाग ने किया सीज।

Uttarakhand city news.com उत्तराखंड में अवैध खनन का कारोबार कम होने का नाम नहीं ले रहा है बुधवार को वन विभाग की टीम ने रामनगर में चुगान क्षेत्र से एक रॉयल्टी कटवा कर दो चक्कर लगाते हुए वन विभाग और वन निगम की टीम ने दो डंपरों को पकड़ने में सफलता पाई है।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग, प्रकाश चंद आर्य ने बताया बुधवार 26, मार्च को मुखविर की सूचना पर छापेमारी के दौरान एक रॉयल्टी में दो चक्कर खनन करते हुऐ दो डंपर को पकड़ा , स्टाफ द्वारा वाहनों को वन अभिरक्षा में लेकर अग्रिम कार्रवाई हेतु रामनगर वर्कशॉप परिसर में सुरक्षित खड़ा किया गयाजबकि मौका देखकर वाहन चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए वन विभाग की इस छापेमारी के दौरान DLM खनन रामनगर एवं उनकी टीम भी उपस्थित थी रामनगर न्यूज़.

To Top
-->