उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) अब सोलर से जगमग होंगे सभी सरकारी आवास और कार्यालय, एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव भेजने के निर्देश ।।

Uttarakhand city news.com Dehradun अब प्रदेश के समस्त शासकीय भवनों पर नेट मीटरिंग आधारित सोलर पावर प्लांट की स्थापना को लेकर प्रयास तेज हो गए हैं जिसको लेकर 18 जनवरी को मुख्य परियोजना अधिकारी उत्तराखंड उरेडा मुख्यालय ने सभी विभाग के अंतर्गत समस्त गैर आवासीय आवासीय शासकीय भवनों पर स्थान की उपलब्धता और तकनीकी व्यवहारता के आधार पर सोलर प्लांट की स्थापना हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं जिसके तहत आने वाले समय में राज्य के समस्त गैर आवासीय और आवासीय शासकीय भवनों पर उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण को सोलर प्लांट की स्थापना हेतु सभी विभागों को एक सप्ताह के अंदर प्रस्ताव भेजने के निर्देश जारी किए हैं अब शिक्षा विभाग ने भी इसकी तैयारी कर ली है उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा एस एस चौहान ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर तुरंत प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। ।

Ad
To Top
-->