Uttarakhand city news dehradun हरियाणा से धोखाधडी तथा अन्य मामलों में वांछित चल रहे सुनील कपूर द्वारा दिनांक: 13-सितंबर को जनपद हरिद्वार में बस स्टैण्ड के पास हरियाणा पुलिस के उप निरीक्षक सुरेन्द्र को अभियुक्त की धरपकड के दौरान गोली मार दी थी। उक्त घटना में उ0नि0 सुरेन्द्र के पेट व हाथ में 02 गोलियां लगी थी। जिसका वर्तमान में एम्स अस्पताल में उपचार चल रहा है। उक्त घटना के
सम्बन्ध में जनपद हरिद्वार में अभियुक्त के विरूद्ध जानलेवा हमले की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
घटना के बाद से ही हरिद्वार तथा जिंद पुलिस द्वारा अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। तलाश के दौरान पुलिस टीम को अभियुक्त के देहरादून में अपने रिश्तेदार के घर लक्ष्मण चौक में छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर हरिद्वार तथा जिंद पुलिस द्वारा देहरादून पुलिस से अभियुक्त के सम्भावित ठिकाने की जानकारी साझा की गई तथा देहरादून पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से जिदं पुलिस व हरिद्वार पुलिस के साथ अभियुक्त के लक्ष्मण चौक स्थित सम्भावित ठिकाने पर दबिश देते हुए घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को सरेंडर करने के लिये कहा गया, पर अभियुक्त द्वारा आत्मघाती कदम उठाते हुए अपने पास रखी अपनी लाइसेन्सी रिवाल्वर सेे खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके पर फारेन्सिक टीम को बुलाकर घटना स्थल की फोटोग्राफी/वीडियोग्राफी कराते हुए साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गई। घटना की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों से घटना के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की गई। मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई जा रही है। प्रकरण के सम्बन्ध में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण मृतक:
सुनील कपूर पुत्र ओम प्रकाश कपूर, निवासी: मौ0 बाजरान, आसरीगेट, जिंद हरियाणा उम्र 36 वर्ष
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0- 370/24, धारा 308(6), 356(2), 319(2), 386(3), 336(4), 340(2), 61, 79, बीएनएस, थाना सिविल लाइन, जिन्द हरियाणा
2- मु0अ0सं0- 487/24, धारा 61(2), 79, 319(2), 336(3), 336(4), 340(2), 356(2), बीएनएस व 66सी, 66डी आई0टी0 एक्ट, थाना सिविल लाइन, जिन्द हरियाणा
3- मु0अ0सं0- 611/20, धारा 384 आईपीसी, थाना सिविल लाइन, जिन्द हरियाणा,
4- मु0अ0सं0- 618/25, धारा 109 बीएनएस, थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार
सुनील कपूर हरियाणा में धोखाधड़ी और अन्य कई मामलों में वांछित था। उसने 13 सितंबर 2025 को हरिद्वार बस स्टैंड के पास हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर सुरेंद्र को उस समय गोली मार दी थी, जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही थी। सुरेंद्र के पेट और हाथ में दो गोलियां लगी थीं। उनका इलाज फिलहाल एम्स अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद हरिद्वार में सुनील के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था। मृतक सुनील कपूर, 36 वर्ष, जिंद हरियाणा के रहने वाला था। उसके खिलाफ हरियाणा और हरिद्वार में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

