
Uttarakhand city news- जनपद में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगाने के निर्देश जिलाधिकारी उधम सिंह नगर नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में जिला समन्वय कमेटी की बैठक लेते हुए दिये।
जिलाधिकारी ने कहा जनपद में अवैध खनन, वन सम्पदा एवं परिवहन प्रतिबंध लगाने हेतु पुलिस, प्रशासन, वन व खनन विभाग आपसी समन्वय बनाते हुए सक्रियता से कार्य करें। उन्होने कहा जनपद के साथ ही सीमान्त क्षेत्रों मंे भी अवैध खनन, परिवहन पर पैनी नजर रखते हुए कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने उप जिलाधिकारियों, पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों को परगना स्तर पर बैठक कर आपसी तालमेल बनाते हुए कार्य करने के निर्देश दिये।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणीकान्त मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागरी, यूसी तिवारी, प्रकाश चन्द, अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, मनीष बिष्ट, प्रभारी खनन अधिकारी मनीष कुमार आदि मौजूद थे।
