उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)कक्षा 9 से 12 तक के प्रश्नपत्रों का डिज़ाइन और ब्लू प्रिन्ट तैयार. हुई कार्यशाला ।।

Uttarakhand city news Ramnagar



रामनगर में उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की एकदिवसीय कार्यशाला सम्पन्न — कक्षा 9 से 12 तक के प्रश्नपत्रों का डिज़ाइन और ब्लू प्रिन्ट तैयार



उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर में आज एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में कक्षा 9 से 12 तक के महत्वपूर्ण विषयों के प्रश्नपत्र डिज़ाइन और ब्लू प्रिन्ट तैयार किए गए। यह कार्यशाला परिषद और एनसीईआरटी के सहयोग से परख द्वारा आयोजित की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)टोमेटो फ्लू को लेकर राज्य अलर्ट. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर ।।


रामनगर स्थित उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में आयोजित इस कार्यशाला का शुभारंभ परिषद के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने किया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “परख की सीईओ इन्द्राणी भादुरी के सहयोग से ही यह प्रयास सफल हो सका है।”
सचिव ने प्रतिभागियों से कहा कि वे इस कार्य को पूर्ण गंभीरता से करें क्योंकि यही भविष्य की परीक्षाओं का आधार बनेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) मौसम विभाग की चेतावनी. इस जनपद में डीएम ने अधिकारियों को जारी किए बड़े निर्देश।।

कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बी. एम. एस. रावत ने कहा कि देशभर के बोर्ड्स में समानता लाने के लिए प्रश्नपत्रों का एक समान स्वरूप बेहद आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि परख द्वारा तय चरणबद्ध गतिविधियों से नई शिक्षा नीति (NEP) में निर्धारित समतुल्यता की अनुशंसा को प्रभावी रूप से लागू किया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(लालकुआं) नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ की AGM- 11 को ।।

परिषद के शोध अधिकारी शैलेन्द्र जोशी ने प्रश्नपत्र डिज़ाइन, ब्लू प्रिन्ट और आदर्श प्रश्नपत्र निर्माण की प्रक्रिया पर विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला में कमल जोशी, सोनम शर्मा, मनीष सुयाल, मनोज पाठक सहित लगभग 40 प्रतिभागी शामिल हुए।

कार्यशाला का संचालन डा. नन्दन सिंह बिष्ट ने किया।


Ad
To Top