उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) शासन से बड़ी खबर,सभी जनपदों में नोडल अधिकारियों की हुई तैनाती।।

Ad

Uttarakhand city news dehradun महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा अभिषेक रूहेला ने आदेश जारी करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं के समयवद्ध संचालन हेतु राज्य स्तर से जनपदों में नोडल अधिकारी नामित किये जाते हैं । आदेश के अनुसार पिथौरागढ़ जनपद के लिए श्रीमती बन्दना गर्त्याल, निदेशक, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण, उत्तराखण्ड के अलावा

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (सरकारी नौकरी) सरकार 177 पदों पर जल्द करने जा रही है भर्ती।


अल्मोड़ा के कुलदीप गैरोला, संयुक्त निदेशक, एम.डी.एम. के अलावा चम्पावत के लिए श्री शैलेन्द्र चौहान, उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा,बागेश्वर से आनन्द भारद्वाज, संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय,ऊधमसिंह नगर श्री विनोद सेमल्टी, सचिव, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर ,नैनीताल से गजेन्द्र सिंह सोन, अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, कुमाऊ मण्डल, नैनीताल उत्तरकाशी से जे०पी० काला, उप निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, रुद्रप्रयाग से अजय नौडियाल, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड ,पौड़ी से
श्रीमती कंचन देवराड़ी, अपर निदेशक, माध्यमिक शिक्षा, गढ़वाल मण्डल, पौड़ी देहरादून से पदमेन्द्र सकलानी, अपर निदेशक, महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा, टिहरी से डॉ० मुकुल कुमार सती, निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय चमोली से श्रीमती कमला बडवाल, संयुक्त निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, तथा हरिद्वार से बृजमोहन सिंह रावत, अपर सचिव, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, को नामित नोडल अधिकारी बनाया गया है जो आंवटित जनपदों में 07 जून, से 10 जून, के बीच भ्रमण कर कलस्टर विद्यालयों की समीक्षा करते हुए उनके संचालन हेतु अद्यतन की गयी कार्यवाही की प्रगति एवं भविष्य की कार्ययोजना को निदेशक माध्यमिक शिक्षा, उत्तराखण्ड को अनिवार्य रूप से 11 जून, 2025 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

To Top