Uttarakhand city news Uttarkashi news
17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक ब्लॉक स्तर पर ’सेवा पखवाड़ा‘ थीम के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान और पर्यावरण सरंक्षण कार्यक्रम का आयोजन वृहद स्तर पर किया जाएगा।
Uttarkashi news
तथा आगामी 17 सितंबर को समस्त ब्लॉकों में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मुख्य विकास अधिकारी को ऑल ओवर इंचार्ज तथा विकासखंडवार सभी संबंधित खंड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है।
आगामी 17 सितंबर को विकासखंड मोरी,नौगांव,चिन्यालीसौड़, डुंडा,भटवाड़ी विकासखण्ड मुख्यालयों तथा विकासखण्ड पुरोला में आयोजित होने वाला बहुउद्देश्यीय शिविर तहसील परिसर पुरोला में आयोजित किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को लेकर सम्बंधित अधिकारियों से सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा है कि जन-प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं,गणमान्य नागरिकों सहित आम लोगों की भागीदारी से शिविर को पूरी भव्यता के साथ आयोजित किया जाय। तथा विभिन्न योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित करने के साथ ही राज्य सरकार के विकास कार्यों एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे।




