उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) यूटिलिटी खाई में गिरी,एक की मौत ।।

Ad

Uttarakhand city news dehradun जनपद देहरादून, चकराता क्षेत्रान्तर्गत भंडाराथात के पास दुर्घटनाग्रस्त यूटिलिटी से SDRF ने बरामद किया चालक का शव।

मंगलवार को प्रातः समय 09:30 बजे थाना चकराता द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सिचार-खुराड भंडाराथात मार्ग पर एक यूटिलिटी वाहन संख्या UK16CA 0161 अनियंत्रित होकर लगभग 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य में लग गई आदर्श चुनाव आचार संहिता, अब नहीं होंगे यह सब काम ।।

सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में तत्काल रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत SDRF टीम ने राहत एवं खोज कार्य करते हुए देखा कि वाहन में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें 👉  Orange alert(उत्तराखंड) भारी बरसात को लेकर इस जनपद में 22 से 26 जून तक हाई अलर्ट.हेल्पलाइन नंबर जारी ।।

मृतक की शिनाख्त:

नाम: गजेन्द्र चौहान
पिता का नाम: श्री मातवर सिंह
उम्र: लगभग 27 वर्ष
निवासी: ग्राम सिचाड, थाना चकराता

SDRF टीम द्वारा मृतक के शव को खाई से निकालकर संबंधित थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया।

To Top