Uttarakhand City news dehradun उत्तराखंड में इस बार मानसून के बिगड़े हालात ने राज्य में जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है जिससे अनेक जनपदों में हालात बेकाबू हो गए हैं इन सब के बीच जिला अधिकारी ने गंभीर हालत को देखते हुए आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारियों की तैनाती की है जिससे राहत और पुनर्वास कार्य सुचारू रूप से हो सके जिला अधिकारी सविंन बंसल के निर्देश के बाद देहरादून में

15-16 सितम्बर को हुई अतिवृष्टि से तहसील सदर के सरौना, सिल्ला व चामासारी क्षेत्रों में मकानों, गौशालाओं, कृषि भूमि, सड़कों, सिंचाई गूलों व विद्युत आपूर्ति को भारी क्षति हुई है। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह (आईएएस) ने प्रभावित क्षेत्रों में क्षति आकलन व राहत कार्यों के लिए अधिकारियों की तैनाती की है।जारी आदेश के तहत सुनील उनियाल सहायक खण्ड विकास अधिकारी,रजा अशरफ क्षेत्रीय ग्राम विकास अधिकारी,दिनेश उपाध्याय, दर्शन सजवाण ग्राम पंचायत विकास अधिकारी,मनीष बिष्ट, मोहित रतूड़ी जूनियर इंजीनियर मनरेगा,

निधि थपलियाल सहायक उद्यान अधिकारी एस.पी. मैठाणी कृषि विभाग,रितेश शर्मा जेई जल निगम,सौरभ बिजल्वाण जेई प्रा.ख.लो.नि.वि.,शम्भू प्रसाद जेई पीएमजीएसवाई, सचिन सेमवाल जेई सिंचाई विभाग,संदीप कोटियाल जेई लघु सिंचाई तथा रविन्द्र प्रताप सिंह जेई विद्युत विभाग को तत्काल प्रभाव से आपदा प्रभावित क्षति का सर्वे, प्राक्कलन तैयार कर राहत एवं पुनर्निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिये गये हैं। गौरतलब है कि बीते दिनों आई इस आपदा ने क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है जिसको लेकर मुख्यमंत्री ने भी अधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं ।।

