उत्तर प्रदेश

6-KM के दुर्गम रास्ते को पारकर SDRF ने ट्रैकर्स को इस तरह किया रेस्क्यू ,ट्रैकर्स भटक गया था जंगल में रास्ता,यह मेथड आया काम।।

टिहरी – शिव पूरी से ऊपर फंसे ट्रैकर्स, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू
टिहरी ट्रैकिंग को निकले तीन सदस्यीय दल के रास्ता भटकने से उनकी ढूंढ खोज में जिला प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी, 2 सदस्य किसी तरह से वापस आ गए लेकिन एक सदस्य रास्ता भटकने के चलते जंगल में ही भटक गए इसकी सूचना जैसे ही उत्तराखंड पुलिस एवं एसडीआरएफ को मिली तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए भटके हुए एक सदस्य को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)शासन ने यहां प्रशासक किये नियुक्त आदेश जारी।।

रविवार को पुलिस चौकी ब्यासी, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि शिवपुरी के ऊपर 03 ट्रैकर्स फंसे है, जिनके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। घटना की सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ टीम के उप निरीक्षक नीरज चौहान के नेतृत्व में तत्काल एक टीम रवाना हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) स्थानीय नगर निकाय सामान्य निर्वाचन- स्थानो और पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली, हुई जारी देखें एक एक क्लिक में ।।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि तीन ट्रैकर्स होटल से ट्रैकिंग करने हेतु रात्रि को शिव पूरी से ऊपर पहाड़ी पर गए थे, जो रास्ता भटक गए।जिसमे से दो बमुश्किल रास्ता खोजते हुए नीचे आ गए थे,परन्तु एक ट्रैकर मार्ग से विचलित होकर भटक गया था।

एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। लगभग 06 घण्टे की सर्चिंग के उपरांत उक्त ट्रैकर पर्व गर्ग पुत्र अजय गर्ग निवासी गांधीनगर, मेरठ उम्र 23 वर्ष को ढूंढ़ लिया। उक्त ट्रेकर चलने में असमर्थ था। SDRF टीम द्वारा पिग्गी बैग मेथड अपनाकर लम्बे व कठिन मार्ग पर घायल ट्रेकर को पीठ पर उठा घने जंगल से रेस्क्यू कर सकुशल मुख्य मार्ग तक लाया गया जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Ad
To Top