उत्तर प्रदेश
(चंपावत उपचुनाव की मतगणना)रहेगा इस तरह से रूट डायवर्ट,हल्द्वानी, लोहाघाट, पिथौरागढ़, टनकपुर, में इस तरह से रहेगा आवागमन ।।
चंपावत

शुक्रवार 3.जून को चंपावत उपचुनाव की मतगणना के अवसर पर चम्पावत में यातायात व्यवस्था में व्यापक फेरबदल किया गया है जिसके तहत कई जगह रूट को डायवर्ट किया गया है।
➡️ पिथौरागढ़, लोहाघाट क्षेत्र से टनकपुर को जाने वाले भार वाहन लोहाघाट- खेतीखान- ललुवापान-वनलेख मार्ग से टनकपुर जाएंगे।
➡️ लोहाघाट क्षेत्र से हल्द्वानी जाने वाले वाहन देवीधुरा-वालिक मार्ग से हल्द्वानी को जाएंगे।
➡️ पिथौरागढ़- लोहाघाट क्षेत्र से टनकपुर जाने वाले छोटे वाहन जीआईसी तिराहा चंपावत से एफसीआई गोदाम होते हुए कापड़ी तिराहा पुलिस लाइन मार्ग से टनकपुर को जाएंगे।
➡️ *टनकपुर से पिथौरागढ़ को जाने वाले भार वाहन बनलेख – ललुवापानी – खेतीखान- लोहाघाट मार्ग से पिथौरागढ़ को जाएंगे।
➡️ टनकपुर से पिथौरागढ़ को जाने वाले छोटे वाहन बनलेख – ललुवापानी – भैरवा तिराहा- छतार मार्ग से पिथौरागढ़ को जाएंगे।
➡️ लोहाघाट क्षेत्र से मतगणना के परिपेक्ष्य में चम्पावत आने वाले प्राइवेट वाहनों की पार्किंग होटल सी हॉक के पास बने ग्राउंड में की जाएगी।
➡️ टनकपुर क्षेत्र से मतगणना के परिपेक्ष्य में चम्पावत आने वाले प्राइवेट वाहनों की पार्किंग रोडवेज बस अड्डे में की जाएगी।
➡️ मतगणना ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग गोरलचौड़ मैदान में की जाएगी।
➡️ गोरलचौड से एफसीआई गोदाम तक मार्ग वनवे रहेगा जिसमें वाहन केवल गोरलचौड से एफसीआइ की तरफ जा सकेंगे ।
