उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग (पशु क्रूरता)युवक ने पालतू कुत्तों को गोली से उड़ाया. मामला दर्ज. आरोपी गिरफ्तार।।

पालतू कुत्तों को गोली मारने के आरोपी को कुण्डा थाना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम पिस्तौरा करनपुर निवासी बूटा सिंह पुत्र मोहन सिंह ने थाना कुण्डा में तहरीर सौंपकर जितेन्द्र पुत्र अवतार सिंह निवासी ग्राम करनपुर पर उसके के दो पालतू कुत्तों को गोली मारने व गाड़ी से दबाकर मृत्यु व घायल करने का आरोप लगाया था। जांच-पड़ताल करने के साथ ही घटना की गम्भीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना कुण्डा के नेतृत्व में थाना कुण्डा पुलिस द्वारा एक टीम गठित कर आरोपी जितेन्द्र को भरतपुर से बगवाडा की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त कार संख्या-यूके07एजी 0903 तथा जितेंद्र के पिता की लाईसेन्सी बन्दूक भी बरामद की गयी। आरोपी के विरूद्ध धारा 428/506 आईपीसी व 11(1)(क)(ठ) पशु क्रुरता अधिनियम व 5/27 आयुध अधिनियम के अर्न्तगत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है। अलबत्ता घटना में प्रयुक्त शस्त्र के निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। टीम में थानाध्यक्ष/इंस्पेक्टर दिनेश सिंह फर्त्याल, उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद व मनोहर चन्द, कां. नरेश चौहान, जितेन्द्र चौहान, नरेन्द्र रौतेला आदि थे।

Ad
To Top