हरिद्वार: हरिद्वार के सिडकुल स्थित लेबर चौक के पास रविवार सुबह एक पेड़ से अज्ञात शव लटका मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया शुरू कर दी।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक की पहचान के संबंध में कोई जानकारी हो तो वे तुरंत पुलिस से संपर्क करें। हालांकि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
