उत्तराखण्ड

(बड़ी अपडेट) अब 6 दिन चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, शेड्यूल जारी. चलेगी ग्रीष्मकालीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ।

Ad

Uttarakhand city news.com रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुविधा को ध्यान में रखते हुये
20175/20176 आगरा कैण्ट-बनारस-आगरा कैण्ट वंदेभारत एक्सप्रेस के संचालन दिवस में परिवर्तन किया
गया है। यह गाड़ी 26 मई,2025 से आगरा कैण्ट एवं बनारस से प्रत्येक वृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार,
रविवार, सोमवार एवं मंगलवार को सप्ताह में 06 दिन (बुधवार को छोड़कर) चलाई जायेगी।

नई ग्रीष्मकालीन वंदेभारत एक्सप्रेस

रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 02270/02269 लखनऊ (उत्तर रेलवे)-छपरा-लखनऊ (उत्तर रेलवे) वंदे भारत विशेष गाड़ी का संचलन 27 मार्च से 26 अप्रैल, 2025 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार (मंगलवार को छोड़कर) को 27 फेरों के लिये किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)सीएम धामी ने मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में राज्य से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण मुद्दों को उठाया ।।

02270 लखनऊ (उत्तर रेलवे)-छपरा वंदे भारत विशेष गाड़ी 27 मार्च से 26 अप्रैल, 2025 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार (मंगलवार को छोड़कर) को लखनऊ (उत्तर रेलवे) से 14.15 बजे प्रस्थान कर सुल्तानपुर से 16.07 बजे, वाराणसी जं. से 18.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 19.35 बजे, बलिया से 20.25 बजे तथा सुरेमनपुर से 20.57 बजे छूटकर छपरा 21.30 बजे पहुँचेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इन जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी ।।

वापसी यात्रा में, 02269 छपरा-लखनऊ (उत्तर रेलवे) वंदे भारत विशेष गाड़ी 27 मार्च से 26 अप्रैल, 2025 तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार (मंगलवार को छोड़कर) को छपरा से 23.00 बजे प्रस्थान कर सुरेमनपुर से 23.37 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.07 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.01 बजे, वाराणसी जं. से 02.35 बजे तथा सुल्तानपुर से 04.50 बजे छूटकर लखनऊ (उत्तर रेलवे) 06.30 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में वंदे भारत के कुल 08 कोच लगाये जायेंगे

To Top