अल्मोड़ा

बड़ी खबर-@_यहां कीड़ा जड़ी के साथ एक युवक गिरफ्तार,मामला दर्ज,यहां का है मामला ।।।

कोतवाली पुलिस ने अवैध कीड़ाजड़ी के साथ एक एक युवक को गिरफ्तार किया है पुलिस ने पकड़े गए युवक का भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत चालान कर दिया, पुलिस ने पकड़े गए युवक के कब्जे से 115 ग्राम अवैध कीडाजड़ी यारसा गंबू बरामद किया है ।
पुलिस के अनुसार चैकिंग ड्यूटी के दौरान बुधवार को कोतवाली गेट पर दीपक सिंह पुत्र नर सिंह निवासी ग्राम जुम्मा कोतवाली धारचूला , पिथौरागढ़ को 115ग्राम कीड़ा जड़ी के साथ गिरफ्तार कर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कोतवाली बागेश्वर में वन अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर युवक का चालान कर दिया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम उप निरीक्षक निधि शर्मा, कॉन्स्टेबल सुनील बहुगुणा,सुबोध रावल आदि थे। बागेश्वर न्यूज़

Ad
To Top