उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(किच्छा) इस दिन शांतिपुरी रेलवे फाटक रहेगा बंद, स्थानीय लोगो के लिए मतलब की खबर ।।

Uttarakhand City news .com रेलवे से बड़ी खबर आ रही है ।
इज्जतनगर मंडल के पंतनगर-किच्छा रेलवे स्टेशनों के मध्य किमी संख्या 56/4-5 पर स्थित समपार संख्या संख्या 46/स्पेशल (शांतिपुरी) को रात्रि में रवराइज्ड करने हेतु 23 मई, 2025 को रात्रि 09.00 बजे से अगले दिन 24 मई, 2025 को प्रातः 06.00 बजे तक सड़क यातायात हेतु पूर्णतया बन्द रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) दीवाली के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर ।।

उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग गोल गेट, पंतनगर के समीप समपार संख्या 47/बी से होकर होगा। सड़क उपयोगकत्र्ताओं को हुई असुविधा के लिए रेल प्रशासन को खेद है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top