Uttarakhand city news.com जल संस्थान से फर्जी बिल को लेकर व्हाट्सएप ग्रुप में आ रहे उपभोक्ताओं के पास में फर्जी मैसेज आने को गंभीरता से लेते हुए जल संस्थान ने अपना वयान जारी किया है. जल संस्थान के अनुसार

मोबाईल नं0-8798826680 से उत्तराखण्ड जल संस्थान, चम्पावत के पेयजल उपभोक्ताओं को फर्जी Whatsapp message भेजे जाने के सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता जल संस्थान पवन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मोबाईल नंबर के माध्यम से उत्तराखण्ड जल संस्थान, चम्पावत के पेयजल उपभोक्ताओं को Whatsapp message भेजे जा रहे है, जबकि विभाग द्वारा उक्त प्रकार की कोई प्रकिया नहीं अपनायी जा रही है एवं ना ही उक्त मोबाईल नं0-8798826680 जल संस्थान विभाग से सम्बन्धित है।
