uttarakhand city news
आपदा में क्षतिग्रस्त वाहनों पर कर से मिलेगी राहत, परिवहन विभाग ने की अपील
रुद्रप्रयाग, 9 सितम्बर।
हाल ही में आई दैवीय आपदा से जनपद के अनेक वाहन क्षतिग्रस्त होकर कबाड़ में तब्दील हो गए हैं। ऐसे वाहन स्वामियों के लिए परिवहन विभाग ने बड़ी राहत की घोषणा की है। विभाग ने साफ किया है कि यदि वाहन पूरी तरह से संचालन योग्य नहीं है और स्वामी समय पर दस्तावेज़ समर्पित कर देते हैं तो उन्हें वाहन कर की देनदारी से मुक्त कर दिया जाएगा।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कुलवंत सिंह चौहान ने बताया कि सोमवार को (08 सितम्बर) एक वाहन स्वामी ने आपदा में क्षतिग्रस्त अपने वाहन के सभी प्रपत्र विभाग को सौंपे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया अन्य वाहन स्वामियों के लिए भी राहत का रास्ता खोलती है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वाहन स्वामी यदि देरी करेंगे तो भविष्य में उन्हें अनावश्यक कर और जुर्माने का बोझ उठाना पड़ सकता है। इसलिए सभी स्वामी जल्द से जल्द अपने वाहन से संबंधित दस्तावेज़ परिवहन कार्यालय में जमा करें।
वहीं, जिला प्रशासन ने भी जनपद के लोगों से अपील की है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएँ और आपदा से हुए आर्थिक नुकसान को कम करने में विभाग का सहयोग करें।
इस कदम से उम्मीद है कि आपदा प्रभावित परिवारों पर आर्थिक दबाव कुछ हद तक कम होगा और उन्हें पुनर्निर्माण की दिशा में सहारा मिलेगा।

