उत्तराखंड को मिलेगी नई रेल सौगात
इज्जतनगर मंडल ने भेजा 22 नई ट्रेनों का प्रस्ताव, वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल यात्रियों को बड़ी सौगात देने की तैयारी में है। मंडल ने 11 जोड़ी यानी 22 नई ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव भेजा है। इनमें सबसे खास हैं काठगोदाम-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस और इज्जतनगर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस। अधिकारियों के अनुसार इज्जतनगर-चंडीगढ़ वंदे भारत के संचालन की तैयारियाँ पूरी हो चुकी हैं और इसके लिए रूट व समय सारिणी तय कर ली गई है।
इसके अलावा इज्जतनगर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस का संचालन भी तय माना जा रहा है। वहीं यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लालकुआं-बांद्रा एक्सप्रेस को नियमित करने की कवायद तेज हो गई है। अब तक यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलती थी, लेकिन दीपावली से पहले इसे प्रतिदिन चलाने की तैयारी है।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नई ट्रेनों के संचालन से उत्तराखंड के यात्रियों को सीधी रेल कनेक्टिविटी द्वारका, कामाख्या, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और दक्षिण भारत के यशवंतपुर तक मिलेगी। अभी तक इन गंतव्यों के लिए सीमित ट्रेनें ही उपलब्ध थीं, जबकि यात्रियों का दबाव लगातार बढ़ रहा है।
प्रस्तावित नई गाड़ियाँ
- काठगोदाम-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस – सप्ताह में 6 दिन
- इज्जतनगर-चंडीगढ़ वंदे भारत एक्सप्रेस – सप्ताह में 6 दिन
- रामनगर-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस – सप्ताह में 2 दिन
- काठगोदाम-सूबेदारगंज – प्रतिदिन
- इज्जतनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस – सप्ताह में 2 दिन
- लालकुआं-द्वारका एक्सप्रेस – सप्ताह में 1 दिन
- लालकुआं-यशवंतपुर एक्सप्रेस – सप्ताह में 1 दिन
- लालकुआं-कामाख्या एक्सप्रेस – सप्ताह में 1 दिन
- कासगंज-नई दिल्ली एक्सप्रेस – सप्ताह में 4 दिन
- कासगंज-सिकंदराबाद एक्सप्रेस – प्रतिदिन
- कासगंज-वाराणसी एक्सप्रेस – सप्ताह में 3 दिन
नई गाड़ियों के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद यात्रियों को समय की बचत और अधिक आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध होगी।




