Uttarakhand city news Dehradun मार्च की दूसरी तारीख है और ऐसे में फरवरी में हुई बरसात में एक बार फिर ठंड में दस्तक ला दी लेकिन इन सब के बीच सोमवार को प्रदेश में एक बार फिर हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं तथा कुछ कुछ जिलों में गरज चमक के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। दो दिन की बारिश के बाद शनिवार को मौसम शुष्क रहा। धूप और छांव की आंख मिचौली पूरे दिन चलती रही और ठंड से बचने के लिए लोग धूप का सहारा लेते नजर आए । बारिश और बर्फबारी रुकने से ठंड से कुछ हद तक राहत मिली है।
वही पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने से दुश्वरियां बनी हुई है। पहाड़ों में भारी बारिश के कारण कई जगह रास्ते बंद हो गए थे, जिनमें से कई मार्गों को कड़ी मशक्कत के बाद खोल दिया गया । वहीं निचले क्षेत्रों में धूप निकलने से ठंड से राहत मिली है। लेकिन सुबह और शाम के समय सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बनी हुई है। पर्वतीय क्षेत्रों में तापमान सामान्य से कम है।
देहरादून का अधिकतम तापमान भी सामान्य से लगभग एक डिग्री सेल्सियस कम है लेकिन न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। शनिवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 23.3 और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा। उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 26.5 और न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा।
मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 10.5 और न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा। टिहरी का अधिकतम तापमान 13.6 और न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । मौसम विज्ञान केंद्र के निर्देशक विक्रम सिंह के अनुसार आज प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा।
देहरादून सहित कुछ जिलों में आंशिक बादल मंडराने के आसार हैं। जबकि सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग सहित आसपास के क्षेत्र में गरज चमक के साथ आकाशीय से बिजली चमकने और बौछारों के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है।
